
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-शहर के गोकुलवाड़ी मोहल्ले में माली समाज की ओर से गुरुवार को आराध्य संत शिरोमणि लिखमीदासिजी महाराज की जयंती मनाई जाएगी। माली समाज के अध्यक्ष शंकरलाल परिहार ने बताया कि ज्योतिबा फुले चौक स्थित लिखमीदासजी मंदिर परिसर में गुरुवार शाम 7.30 बजे संत शिरोमणि लिखमीदासजी महाराज की 275वीं जयंती पर कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के तहत मंदिर में महाआरती व पूजा अर्चना की जाएगी। साथ ही प्रसादी वितरण समेत कई धार्मिक आयोजन भी होंगे।
अध्यक्ष परिहार ने बताया कि संत लिखमीदासजी महाराज का जन्म वर्ष 1750 में राजस्थान के नागौर जिले में माली समुदास सोलंकी व नत्थी देवी के घर हुआ था। उनके दो पुत्र जगराम व गेनदास और एक पुत्री बदिगेना थी। वे बाल्यकाल से ही लोकदेवता रामदेव की भक्ति में लीन रहते थे और उनके गुरुदेव खिंयारामजी राजपूत थे। उन्होंने सैकड़ों भजनों व दोहों की रचना की। परिहार ने समाज के लोगों से संत शिरोमणि लिखमीदासजी महाराज के जयंती कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेने का आग्रह किया है।


