
PALI SIROHI ONLINE
बाली वेनपुरा,कागड़ी, चामुण्डेरी मेडतियान, श्रीसेला के ग्रामीण क्षेत्रो में शिक्षण सामग्री वितरण
मुण्डारा। सुखीबाई ताराचंद साकरिया जैन परिवार धणी के तत्वावधान में राजकीय व निजी विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री उत्तर पुस्तिका,बाॅल पैन,पेंसिल सेट नि:शुल्क वितरित की। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धणी के साथ सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान वेनपुरा,कागड़ी, चामुण्डेरी मेडतियान, श्रीसेला ग्रामीण क्षेत्र में करीबन 6000 अभ्यास पुस्तिका व शिक्षण सामग्री दी।
सुखीबाई ताराचंद साकरिया जैन परिवार के भामाशाह अमित जैन, शांतिलाल जैन,प्रेरक पुखराज मालवीय,नारायणलाल मालवीय,विकास मालवीय का संस्था प्रधान प्रकाश कुमार ने बहुमान कर सुखीबाई ताराचंद साकरिया जैन परिवार का विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित करने पर आभार प्रकट किया। साकरिया जैन परिवार द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री के अलावा मूक पशु-पक्षियों के लिए चुग्गा स्टैंड व छोटी-बड़ी पानी खेलिया (कुड़िया) भी कई वर्षो से ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित कर रहे है
।साकरिया जैन परिवार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी व निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों को और शिक्षण सामग्री अतिशीघ्र वितरित करेगे।