
PALI SIROHI ONLINE
मो युसुफ/पिन्टु अग्रवाल
सिरोही-डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा दिनांक 24.07.2025 को सरकारी शिक्षक पप्पाराम ग्रासिया कि हत्या की गम्भीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपीगण की अविलम्ब दस्तयाबी के निर्देशानुसार, प्रभुदयाल धानिया अति. पुलिस अधीक्षक व भंवरलाल चौधरी उप अधीक्षक पुलिस पिण्डवाडा के निकटतम सुपरविजन में भवानीसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पप्पाराम की हत्या को अन्जाम देने वाले 05 अभियुक्तों को गिरफतार किया है।
घटना के हालातः प्रार्थी जीवाराम / सामीराराम जी जाति गरासिया निवासी भारला पुलिस
थाना नाना ने बमुकाम घटनास्थल पर एक रिपोर्ट पेश की कि मेरा पुत्र पप्पाराम जो सरकारी शिक्षक है तथा रा.प्रा.वि. कानाराम की ढाणी राणासर खुर्द कार्यरत था जो कल दिनांक 24.07. 2025 को स्कूल से बाद दोपहर अपने मोटरसाइकिल नंबर आरजे-22-पीएस-6563 से घर भारला के लिए रवाना हुआ था जो सिरोही तक आने की खबर घर पर थी शाम को वक्त करीब साढे आढ नौ बजे हमारे परिवार के विक्रम कुमार पुत्र बुद्धाराम के पास उसके मिलने वाले का फोन आया की मोटरसाइकिल नंबर आरजे-22-पीएस-6563 के चालक जो अपने आप को भारला गांव का रहने वाला बता रहा था उसके साथ 5-6 आदमी मारपीट कर रहे हैं तथा बाइक सवार मुझे मत मारो मुझे मत मारो चिल्ला रहा था मारपीट करने वालों में से एक आदमी को वह व्यक्ति जानता था जिसका नाम उसने जैसा राम गरासिया निवासी आबेला झाडोली होना बताया जो मारपीट करने वाले बदमाशों ने उसे भी धमकाकर भगा दिया। दिनांक 25.07.2025 को सुबह पुलिस थाना पिंडवाड़ा से सूचना मिली कि केरलापादर से सिवेरा जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी है जिसकी हत्या की गई है उसके जेब से जन आधार कार्ड मिला है जिसमें पप्पाराम पुत्र जीवाराम व एक पहचान पत्र जो शिक्षा विभाग का होकर उसमें भी पप्पाराम पिताजी जीवाराम गरासिया निवासी भारला होना अंकित है उक्त सूचना पर मैं वह मेरे परिवारजन मौके पर आए जहां मेरे पुत्र पप्पाराम उम्र 32 वर्ष की लाश रोड के बायें तरफ बाड के पास पड़ी हुई है उसके सीने व सिर पर गंभीर चोट के निशान है तथा उसकी मोटरसाइकिल भी लाश के पास में ही खड़ी है, उस पर बैग रखा हुआ तथा मौके पर जगह-जगह खून बिखरा हुआ है मेरे पुत्र की जैसाराम व अन्य ने हत्या कर शव यहां फेंक दिया है। वगैरा पर प्रकरण पंजिबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः-पुलिस द्वारा उक्त हत्या की वारदात की घटना को गंभीरता से लेते हुये मुखबीर मामुर किये गये। पुलिस टीम द्वारा वारदात कर फरार हुये आरोपियों की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये। मुलजिमों कि तलाश हेतु मुखबीर मामुर किये गये। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता से लगातार प्रयास कर मुल्जिम प्रकाश उर्फ जीनाराम, चतराराम, राकेश उर्फ नैनाराम, मीठाराम व जैसाराम को गिरफ्तार किया है।
गिरफतारशुदा अभियुक्तः-
01. प्रकाश उर्फ जीनाराम पुत्र पप्पुराम जाति गरासिया उम्र 19 वर्ष निवासी गणगौरफली केरलापादर पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही।
02. चतराराम पुत्र चमनाराम जाति गरासिया उम्र 19 वर्ष निवासी जोडफली दानवाव आबुरोड हाल गणगौर फली केरला पादर पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही।
03. राकेश उर्फ नैनाराम पुत्र रावताराम जाति गरासिया उम्र 19 वर्ष निवासी गणगौर फली केरला पादर पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही।
04. मीठाराम पुत्र हराराम जाति गरासिया उम्र 21 वर्ष निवासी तरावलाफली बेरण पुलिस थाना बेकरीया जिला उदयपुर।
05. जैसाराम पुत्र भीमाराम जाति गरासिया उम्र 21 वर्ष निवासी पारियाफली मोरस हाल आबेलाफली झाडोली पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही।
कार्यवाही टीमः-
भवानीसिंह राजावत पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा
प्रभुराम उ नि पुलिस थाना पिण्डवाडा
लोकेश कुमार कानि 727 पुलिस थाना पिण्डवाडा
जीवाराम कानि 827 पुलिस थाना पिण्डवाडा
जितेन्द्रसिंह कानि 337 पुलिस थाना पिण्डवाडा
विनोद कुमार कानि 666 पुलिस थाना पिण्डवाडा
छगनलाल कानि 806 पुलिस थाना पिण्डवाडा


