
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-कांबेश्वर महादेव मंदिर काना कोलर में रविवार को रामदेवरा पैदल यात्रा सेवा संस्थान शिवगंज की बैठक अध्यक्ष चेतन सोनी के अध्यक्षता में हुई। 14 अगस्त को शिवगंज से रामदेवरा धाम के लिए रवाना होने वाले पैदल यात्रा संघ की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया।
संस्थान कोषाध्यक्ष मोहनलाल पटवा ने बताया कि पैदल यात्रा की पूर्व संध्या पर 13 अगस्त रात 8 बजे अंबिका चौक में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 14 अगस्त सुबह 5 बजे शिवगंज अंबिका चौक से रामदेवरा के लिए पैदल यात्रा रवाना होगी। नौ दिवसीय इस पैदल यात्रा का प्रथम पड़ाव ग्राम बालराई के पास होगा। इसके बाद
छोटा रणुजा बाईपास पाली, कांकाणी, जोधपुर, तंवरी के पास स्कूल, चामु, देचु, लवा के बाद रामदेवरा तीर्थ धाम पर पैदल यात्रियों का रात्रिविश्राम होगा।
बैठक में उपस्थित लोगों से पदयात्रा की तैयारियों के संबंधित सुझाव मांगे। कार्यकर्ताओं को विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग करने का आह्वान किया। संस्थान उपाध्यक्ष
गलबाराम प्रजापत, मंत्री जसवंत कंडारा, कोषाध्यक्ष मोहनलाल पटवा, उपकोषाध्यक्ष नटवरलाल कुमावत, संघ संचालक जालमसिंह देवड़ा ने विचार रखे। खंगाराराम मेघवाल, धीरज वैष्णव, दीपक सोनी, गणपत सोनी, देवीलाल रावल, प्रदीप कुमार, चिराग सोनी, प्रकाश, किरण कुमार व शंकरलाल आदि मौजूद रहे।