
PALI SIROHI ONLINE
शिवगज। सूर्यप्रताप सिंह राजपुरोहित का भारतीय सेना की चिकित्सा सेवा मे हुआ चयन
शिवगंज – मॉडर्न डिफेन्स स्कूल के पूर्व छात्र सूर्यप्रताप सिंह राजपुरोहित उर्फ़ राजा का शार्ट सर्विस कमीशन की सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा मे कैप्टेन के पद पर चयन हुआ है l
संस्था के सहायक निदेशक भानुप्रताप सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सूर्यप्रताप सिंह राजपुरोहित ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मॉडर्न डिफेन्स स्कूल सेपूर्ण कर नेपाल से MBBS की परीक्षा पास की और शार्ट सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा मे कैप्टेन के पद पर चयनित हो गया है l
सूर्यप्रताप सिंह राजपुरोहित मॉडर्न डिफेन्स स्कूल निदेशक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित के छोटे पुत्र है l
सूर्यप्रताप सिंह राजपुरोहित ने अपनी इस सफलता का श्रेय आपनी माता निशा कुंवर पिता नरेंद्र सिंह राजपुरोहित के साथ आपने चाचा जगजीत सिंह राजपुरोहित व बड़े भाई भानुप्रताप सिंह के साथ साथ अपने गुरुजनो को दिया l जिनके पूर्ण सहयोग से ही यह सम्भव हो सका l
सूर्यप्रताप सिंह राजपुरोहित के दादा जी भी भारतीय सेना मेजर के पद से सेवा निवृत हुए थे l पिता नरेंद्र सिंह राजपुरोहित भी सैनिक स्कूल चितोड़ से पढ़े हुए है l भाई भानुप्रताप सिंह राजपुरोहित भी SSB मे साक्षात्कार दे चुके है अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी मे पुनःसूर्यप्रताप सिंह राजपुरोहित ने भारतीय सेना की वर्दी प्राप्त कर समाज और देश मे परिवार का मान बढ़ाया l
सूर्यप्रताप सिंह राजपुरोहित की इस सफलता पर विद्यालय परिवार मे ख़ुशी की लहर है l
संस्था के निदेशक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, सहायक निदेशक भानुप्रताप सिंह राजपुरोहित, मॉडर्न डिफेन्स हॉस्टल निदेशक जगजीत सिंह राजपुरोहित, प्रधानाचार्य महावीर सिंह, जब्बर सिंह, सुखदेव सिंह, प्रफुल बोहरा, ईश्वर सिंह, तोसीफ खान, हरीश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, ऋषभ नागर, चेतन दवे, अश्विन परमार, नेहा चौधरी, लक्मण सिंह, उमेश त्रिवेदी, रीटा त्रिवेदी, किरण मालवीया, खुशवंत परिहार गणेश राठौर सहित विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ और हॉस्टल वार्डन शैतान सिंह चौहान, धना राम ने शुभकामनायें प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l


