
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-शिवगंज के नीलकंठ पहाड़ी स्थित सरिया देवी मंदिर परिसर में मंगलवार को श्री प्रजापति कुंभकार समाज का वार्षिक मेला आयोजित हुआ। मेले में आसपास के गांवों से समाज के लोग पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मां सरिया देवी के दर्शन कर परिवार की खुशहाली की कामना की।मुख्य मेहमान पूर्व विधायक संयम लोढ़ा का समाज के लोगों ने साफा व पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। लोढ़ा ने कहा कि धार्मिक आयोजन आस्था के साथ समाज को एकजुट करने का माध्यम भी हैं। उन्होंने शिक्षा को समाज के विकास की नींव बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों, विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा पर ध्यान देना जरूरी है।लोढ़ा ने समाज के सक्षम लोगों से जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई और गरीब परिवारों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना को जीवित रखना जरूरी है।
मेले में भजन कार्यक्रम, हवन-पूजन और वार्षिक ध्वजा कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं और युवा शामिल हुए। पूर्व पालिकाध्यक्ष वजिंगराम घांची सहित कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।