
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-शिवगंज तहसील क्षेत्र में ओड़ा बांध की तलहटी में स्थित सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर नायब तहसीलदार ने कार्रवाई की।
ओड़ा गांव के विकेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित सरकारी भूमि का उपयोग आसपास के गांवों के बेसहारा पशु चराने के लिए किया जाता था। गांव के एक व्यक्ति ने जेसीबी मशीन से करीब 20-30 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। इस दौरान उसने खेजड़ी, नीम और बबूल के पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया।
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत नायब तहसीलदार सीपी चारण से की। उन्होंने फोटो और वीडियो के साथ पूरी जानकारी दी। नायब तहसीलदार ने तुरंत पटवारी को मौके पर भेजा और अतिक्रमण रुकवाया। अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान