
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर -जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम करीब 7 बजे एक मालगाड़ी की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवगंज छावणी निवासी विनोद कुमार पुत्र मंछाराम कुमावत के रूप में हुई।
फालना से आबूरोड की ओर जा रही मालगाड़ी के चपेट में आने से युवक का शरीर बीच में से दो भागों में कट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर जवाई बांध चौकी से कांस्टेबल अशोक कुमार और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी।
मृतक किराणे की दुकान चलाता था : जानकारी के अनुसार मृतक विनोद कुमार अहमदाबाद में किराणे की दुकान चलाता था। पिता की करीब 13 साल पहले ही मौत को चुकी है। सोमवार सुबह ही अहमदाबाद से निकला था। मृतक के एक पुत्र व पुत्री है। शिनाख्त उसके चाचा द्वारा की गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।


