
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज जिला अस्पताल में तीन दिन पहले इलाज के लिए भर्ती खिवांदी निवासी दो माह की गर्भवती उषा देवी की मौत से गुस्साए परिजन व समाज के लोगों का चल रहा धरना 44 घंटे बाद समाप्त हुआ। इससे पहले प्रशासन ने आक्रोशित लोगों की मांग पर महिला डॉक्टर अनुपमलता को सस्पेंड किया, मृतका के पति सुरेश को कट्रिक्ट बैस पर अस्पताल में रखने, एडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने, मृतका के आश्रितों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने व पीएम सहायता कोष से सहयोग राशि दिलवाने का आश्वासन दिया।
मृतका उषा देवी के परिजन व मेघवाल समाज के लोग बुधवार शाम 7 बजे से जिला अस्पताल परिसर में धरने पर बैठकर मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। धरने पर बैठे लोगों से गुरुवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने 9 बार अलग-अलग वार्ताएं की, सभी वार्ताएं विफल रही
थी। मामले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने डॉ. अनुपम लता को एपीओ किया था। धरनार्थी उन्हें सस्पेंड करने पर अड़े थे। शुक्रवार को 10वीं वार्ता सफल रही। दोपहर 1.30 बजे वार्ता के लिए एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला धरना स्थल पहुंचे और करीब आधे घंटे तक धरनार्थियों से वार्ता की। वार्ता में डॉ. अनुपम लता को सस्पेंड करने के अलावा लगभग सभी मांगों पर सहमति बन गई थी। इस पर एडीएम ने कहा कि सस्पेंड की कार्रवाई चल रही है। एडीएम ने जिन मांगों पर सहमति बनी, इस बारे में अभी जानकारी दे रहे थे। उसी समय
धरना स्थल राज्य मंत्री ओटाराम देवासी व भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी पहुंचे। राज्य मंत्री देवासी ने धरनार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मामले में डॉ. अनुपम लता को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। आर्डर की प्रति साथ लाए हैं, उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसके पहले एडीएम डॉ. सापेला ने वार्ता में जिन मांगों पर सहमति हुई, उनके बारे में जानकारी दी।
इसके बाद आक्रोशित लोगों ने धरना समाप्त किया। एसडीएम नीरज मिश्र, डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. कौशल औहरी, पीएमओ डॉ. अखिलेश
पुरोहित, तहसीलदार श्यामसिंह चारण, थाना अधिकारी बाबूलाल राणा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ताराराम कुमावत, पूर्व पार्षद दुर्गाराम सोनल, देवाराम, ओबाराम, प्रताप पारंगी, सुरेश कुमार व दुदाराम मेघवाल समेत समाज के कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। मांगों पर सहमति के बाद पोस्टमार्टम
दोपहर 2.15 बजे धरना समाप्त हुआ। इसके बाद पाली व बाली से आए 5 डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने उषा के शव का पोस्टमार्टम किया। पुलिस ने देर शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
आईएमए अध्यक्ष डॉ. नरेंद्रसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में शिवगंज सुमेरपुर के डॉक्टरों ने शिवगंज एसडीएम नीरज मिश्र को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इसमें डॉ. अनुपमलता जाखलिया के विरूद्ध की कार्रवाई को अनुचित बताया। कहा डॉ. जाखलिया का पक्ष सुने बिना प्रशासनिक कार्रवाई कर एपीओ किया। इसके बाद सस्पेंड की कार्रवाई की। आईएमए सुमेरपुर शिवगंज इसका विरोध करता है।


