PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-शिवगंज तहसील के माडानी गांव में एक किसान को रसल वाइपर सांप ने डंस लिया। किसान ने सांप को मारकर प्लास्टिक की थैली में लपेटा और इलाज के लिए सिरोही ट्रॉमा सेंटर पहुंच गया। समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई।
यह घटना गुरुवार देर शाम की है। माडानी गांव में जोराराम देवासी के कृषि खेत में जोराराम पुत्र सोपाराम राणा भील काम कर रहा था। अचानक एक रसल वाइपर सांप ने उसके पैर में डस लिया।
सांप के डसते ही जोराराम ने उसे पास रखे पत्थर से मारना शुरू किया। अधमरा होने पर उन्होंने सांप को एक डबल प्लास्टिक की थैली में लपेटा और जेब में रख लिया।
इसके बाद वह कृषि फार्म हाउस के मालिक जोराराम देवासी के साथ इलाज करवाने के लिए सिरोही ट्रॉमा सेंटर पहुंचा। तब तक उसके शरीर में काफी जहर फैल चुका था, लेकिन अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने तत्परता से उनका इलाज शुरू किया।
समय रहते इलाज मिलने से जोराराम की तबीयत में सुधार हुआ और उन्हें वार्ड में भर्ती किया गया है। रसल वाइपर के अत्यधिक जहरीला होने के कारण मरीज को अगले 48 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा।
