PALI SIROHI ONLINE
शिवगज-साथ सोने की तैयारी मे था सबसे विषैला पिवणा सांप,स्नेक लवर अशोक सोनी ने रेस्क्यू कर बचाई जान
घटना सिरोही जिले के शिवगंज शहर के श्री जी नगर कॉलोनी की गली नम्बर एक के एक रहवासी मकान में सबसे विषैला पिवणा सांप आने पर स्नेक लवर अशोक सोनी ने रेस्क्यू कर पुनर्वास के लिए सुरक्षित जंगल में छोड दिया
श्री जी नगर गली नम्बर एक के किशोर भाई सुथार परिवार सहित कमरे मे सो रहे थे कि अचानक रात्रि दो बजे कम्बल पर कुछ हलचल महसूस हुई , जिस पर हड़बड़ाहट मे जैसे ही पत्नी ने कम्बल से मुह बाहर निकाला , सिने पर सांप देखकर घबराई ओर चिल्लाते हुए कम्बल को झटक दिया , सांप पलंग के पास ही सो रहे बच्चों के नजदीक से होते हुए घर के चौक मे रखी वोसिंग मशिन के पिछे जा छुपा
किशोर भाई ने मशिन हटाई , सांप को कुंडली मार कर बैठा देखकर जैसे-तैसे हिम्मत जुटाकर उस पर तगारी डालकर ढक दिया , तगारी पर भार रखकर पुरी रात जागकर गुजारी ओर भोर होते ही आस-पास के लोगों को बताया जिस पर पड़ोसी ने गोरीशंकर डाबी से संपर्क किया , डाबी ने इसकी सुचना स्नेक लवर अशोक सोनी को दी , सोनी तुरंत मौके पर पहुंचे ओर सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड दिया ।
स्नेक लवर सोनी ने बताया कि ढाई फिट लम्बाई का यह सबसे विषैला कोमन करैत सांप है जो देर रात्रि मे निकलता है , ओर अक्सर सर्द रातों मे गर्मी की चाहत मे लोगों के बिस्तर मे घुस कर सो जाता है , चुकि इसे मनुष्य की गर्मी बेहत प्रिय है । जैसे ही मनुष्य स्वभावतः करवट बदलता है भयवश यह काट लेता है ।
सोनी ने बताया कि अन्य विषैले सांपों की तरह इसके विष दंत बडे ना होकर बारिक होते है , जिससे इसके काटने पर मात्र मच्छर के काटने जैसा ही महसूस होने से सोये हुऐ व्यक्ति को मालुम भी नही चलता , तथा इसमे पाये जाने वाले अत्यंत प्रभावशाली न्युरोक्सिन नामक विष से दंश पिडीत का नर्वस सिस्टम धीरे-धीरे फैल होकर पिडीत अंततः सोते सोते ही मर जाता है , ऐसे मे मालुम भी नही चलता कि रात को क्या घटीत हुआ , रात्रि को सोये हुऐ व्यक्ति के प्राण ले लेने के कारण ही यह पिवणा सांप के नाम से प्रख्यात है ।
बता दें कि भारत मे सर्पदंश से होने वाली मौतो मे सर्वाधिक मौतें इसी पिवणा सांप के कारण होती है ।
चुकी यह सांप देर रात मे बिलों से निकलकर शिकार करता है ओर भोर होने से पहले-पहले ही पुनः बिलों मे चला जाता जिससे अधिकांश लोग इसे देखा ही नही है । किशोर भाई , लक्ष्मण सिंधी , प्रकाश भाई , गोरीशंकर डाबी व उपस्थित परिजनों ने स्नेक लवर अशोक सोनी का आभार व्यक्त किया ।
वीडियो