PALI SIROHI ONLINE
जालोर-रानीवाड़ा थाना पुलिस ने 9 हजार रुपए इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सर्वोदय क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के मामले में धोखाधड़ी व गबन के मामले में पिछले 10 सालों से फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि वर्ष 2014 में सर्वोदय क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में लोगों को लोन देने व जमा पर ब्याज देने के नाम पर गबन व धोखाधड़ी करने के मामले में सांचौर के सुरावा निवासी कल्याण सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अपने गांव सुरावा से कहीं जा रहा है। इस पर पुलिस ने उसे रास्ते में ही पकड़ लिया। वह रानीवाड़ा थाने में दर्ज 4 मामलों में वांछित था। इसके अलावा उसके विरुद्ध अन्य थानों में भी मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उस पर 9 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। थानाधिकारी दीपसिंह ने बताया कि आरोपी कल्याण सिंह की मामी राम कंवर को भी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।

