
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-श्री बाबा रामदेव सेवा समिति शिवगंज के देखरेख में रविवार को महाराजा मैदान में 26वें विशाल भंडारे का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य मेहमान पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने खंदरा महंत रामदास महाराज और समिति पदाधिकारियों के साथ बाबा रामदेवजी के नेजा का विधिवत अवतरण किया। उन्होंने आरती कर भंडारे का विधिवत शुभारंभ किया।
भंडारे के शुभारंभ पर संतों के सान्निध्य में हवन, मंदिर की पूजा-अर्चना और मूर्ति स्थापना की गई। इससे वातावरण भक्तिमय हो गया। समिति की ओर से यह भंडारा 28 अगस्त तक प्रतिदिन आयोजित होगा। इसमें दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु बाबा के दरबार में दर्शन और प्रसादी का लाभ लेंगे।
इस अवसर पर लोढ़ा ने कहा कि बाबा रामदेवजी की महिमा असीम है। उन्होंने समाज में समानता, भाईचारा और सेवा भाव का संदेश दिया। आज भी बाबा की शिक्षाएं समाज को एकजुट करने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे इस सामाजिक और धार्मिक कार्य की सराहना की।
समिति अध्यक्ष अर्जुन गहलोत ने बताया कि 23 अगस्त को मोडासा पैदल यात्रा संघ का स्वागत किया जाएगा। संघ का रात्रि विश्राम भंडारे में ही होगा। 25 अगस्त को बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 28 अगस्त को भंडारे का समापन होगा।
भंडारे के संचालन में समिति के पदाधिकारी और आमजन निस्वार्थ भाव से सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष हनुवतंसिंह मेड़तिया, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश मीणा सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे।