
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-मुस्लिम समुदाय ने जामा मस्जिद से मंगलवार को परचम कुशाही निकाली। परचम कुशाही शहर के मुख्य बाजार से होली चौक, गोल बिल्डिंग होते हुए दरगाह हजरत – सैयद बादशाह दरगाह शरीफ पहुंची। परचम कुशाही में हुसैन छीपा, अयूब रंगरेज, सोहेल शाह, जहीर शाह, जाकिर भाई खैरादी आदि ने भाग लिया।
वक्फ कमेटी सैय्यद बादशाह दरगाह एवं जिलानी मुस्लिम युवा कमेटी छावणी शिवगंज की ओर से हजरत सैय्यद बादशाह दरगाह में – उर्स व कव्वाली 21 अगस्त को = होगा। सदर आरिफ छिपा ने बताया कि गुरुवार को (उर्स) मेला भरेगा। रात 9 बजे महफिल-ए-शमा (कव्वाली) होगी। उर्स स्थल पर हाट बाजार लगना शुरू हो गया है। मुख्य अतिथि सांसद लुंबाराम चौधरी व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी व भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी होंगे। सचिव इमरान खान लुहार ने बताया कि राजस्थान वक्फ बोर्ड जयपुर के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री डॉ. खानू खान बुधवाली विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व विधायक संयम लोढ़ा सम्मानित अतिथि होंगे। अंतरराष्ट्रीय कव्वाल
चांद अफजल कादरी दिल्ली कलाम पेश करेंगे।
पालिका टीम ने सफाई करवाई : दरगाह के पास का नाला सोमवार सुबह अवरूद्ध हो गया। कमेटी सदस्यों ने नगर पालिका ईओ से शिकायत की। स्वास्थ्य निरीक्षक हितेंद्र सिंह व सफाई कार्मिकों ने दमकल वाहन से पानी छोड़ कर नाले में शुरू करवाई
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान