
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-शहर के पुराने बस स्टैंड के पास स्थित मुस्लिम समुदाय की दरगाह पर गुरुवार को हजरत सैय्यद बादशाह का उर्स भरा। सुबह से जायरीन आने शुरू हो गए थे। शाम 7 बजे तक बड़ी संख्या में जायरीन पहुंच गए। जायरीनों ने मजार पर चादर चढ़ाई एवं दरगाह की चौखट चूम कर खुशहाली की कामना की। कई हिंदू भाईयों ने उर्स में भाग लेकर कौमी एकता का परिचय दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात 8 बजे दरगाह परिसर जायरीनों से भर गया था। दरगाह के मुख्य मार्ग व एजुकेशन सड़क पर लम्बी दूरी तक हाट बाजार लगा। इसमें जायरीनों ने मनपसंद एवं जरूरतमंद वस्तुओं की खरीदारी की। बच्चों ने खिलौने खरीदे और मनोरंजन संसाधनों का आनंद उठाया। दरगाह में जायरीनों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की। दिन को बारिश होने से उर्स स्थल व हाट बाजार की सड़कें भीग गई थी। बावजूद जायरीनों का उत्साह कम नहीं हुआ। दरगाह कमेटी व युवा कमेटी कार्यकर्ता विभिन्न व्यवस्थाएं संभाले थे। रात्रि 9 बजे के बाद उर्स में और अधिक लोगों की भीड़ हो गई थी। देर रात तक शिवगंज, सुमेरपुर, फालना, सांडेराव व सिरोही समेत कई शहरों व गांवों-कस्बों के जायरीन पहुंचे। कव्वाली प्रोग्राम रखा। उर्स स्थल पर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस दल तैनात किया है