
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-श्री नामदेव छीपा समाज सेवा समिति (108) गांव निंबेश्वर महादेव सांडेराव-फालना की बैठक शुक्रवार को प्रहलाद परिहार की अध्यक्षता में नामदेव ठाकुरजी मंदिर छीपा समाज शिवगंज में हुई। इसमें 30 नवंबर को होने वाले सामूहिक विवाह आयोजन की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों व सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक के शुरू में विठ्ठल भगवान और नामदेवजी की प्रतिमा पर पुष्प हार पहनाकर दीप प्रज्वलित कर आरती की गई। बैठक में 30 नवंबर को गीता भवन सुमेरपुर में होने वाले समाज के 10वें सामूहिक विवाह आयोजन की तैयारियों पर विचार-विर्मश किया गया। दूल्हे-दुल्हनों के पंजीयन करने, भोजन, नाश्ता, उपहार पर चर्चा की गई और आयोजन को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया। विवाह आयोजन में भोजन व नाश्ते की उत्तम व्यवस्था के लिए कैटर्स से संपर्क करने का निर्णय लिया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि विवाह आयोजन के लिए विवाह के योग्य नवजोड़ों का पंजीयन जारी है। बैठक में प्रहलाद परिहार, रिखबचंद परमार, मोहनलाल गहलोत, खीमचंद परारिया, चंपालाल भाटी, हस्तीमल गेहलोत, रूपचंद गहलोत, प्रवीण सोलंकी, हरीश कुमार गहलोत व मूलचंद गहलोत उपस्थित रहे।


