
PALI SIROHI ONLINE
बाली।सादड़ी में एक बाइक मैकेनिक ने रणकपुर बांध में कूदकर सुसाइड कर लिया। मृतक रेतरला बस्ती निवासी अमृत पुत्र मांगीलाल भील मंगलवार को बाइक रिपेयरिंग का काम करने की बात कहकर घर से निकला था। दोपहर तक जब वह घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल बंद मिला, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रणकपुर बांध के पास उसकी चप्पल और बाइक मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।
सादड़ी पुलिस एएसआई मूलाराम मीणा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। ईगल रेस्क्यू टीम के संयोजक जितेंद्र सिंह राठौड़, विक्रम चंदेल, विशाल बावरी, कीर्ति राज सिंह और विमल त्रिवेदी की मदद से शव को बांध से बाहर निकाला गया। शव को सादड़ी सीएचसी की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है।


