
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
सेवाडी में जातरूओ के लिए नि:शुल्क चाय,अल्पाहार…
बाबा की भक्तों की सेवा सबसे बड़े पुण्य का काम_राणावत
सेवाड़ी। बी ऐ पी एस स्वामीनारायण सत्संग मंडल सेवाड़ी के तत्वावधान में रामदेवरा जाने वाले जातरुओ हेतु सेवाड़ी पादरला मार्ग पर महादेव नगर , श्री प्रमुख ईडस्ट्रीज के पास निशुल्क चाय,पानी, अल्पाहार ,दवाई की व्यवस्था हेतु शिविर का शुभारंभ बाली विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह राणावत द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया। राणावत ने कहा कि बाबा के भक्तों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का काम है यह पुण्य के जो भी लाभार्थी है आंका आभार की हर साल की भाटी इस वर्ष भी विशाल शिविर लगाया गया। इस मार्ग से जाने वाले समस्त जातरुओ के लिए भादरवा बीज तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
सुबह शाम बाबा रामदेव जी भगवान की आरती का आयोजन होगा , इस दोरान जितेंद्र गहलोत,पोकरलाल माली,मोतीराम चौधरी,लाला राम चौधरी, भरत ओझा,शिवलाल सुथार अशोक मीणा,ललित गर्ग,हिम्मत परिहार,हरेश रावल,रणजीत रावल,दिनेश परमार,विनोद गर्ग,साकलचंद लोहार , जीवराज माली, विक्रम सुथार, अरविंद, विशाल माली,विनोद, भंवरलाल, दिनेश हीरागर, कीर्तन माली,दिया माली,रमेश माली,भंवर परमार सहित कई भक्त मौजूद थे।