
PALI SIROHI ONLINE
सेवाडी। श्री हिंगलाज ट्रस्ट लाहरा भाकर दांतीवाड़ा में हिंगलाज ट्रस्ट अध्यक्ष गोपाल भाई दांतीवाड़ा की अध्यक्षता में बैठक रखी गई जिसमें निम्न प्रस्ताव पारित किए गए बैठक में अधिकारो का विस्तार किया गया जिसमें सदस्य एवं पदाधिकारी की घोषणा की गई हिंगलाज ट्रस्ट अध्यक्ष गोपाल भाई, उपाध्यक्ष हिंदूराम जनवा कोट महामंत्री मोटाराम कोषाध्यक्ष लादूराम सचिन हीराराम प्रचार मंत्री जितेंद्र उपसचिव जीवाराम मंत्री दौलाराम उपकोषाध्यक्ष सोहनलाल मंत्री राम भाई सह मंत्री दिनेश भाई को नियुक्त किया


