
PALI SIROHI ONLINE
सेवाडी में 1 क्विंटल लाप्सी और 56 भोग से गणपति जी का महाभोग, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब बाली/सेवाड़ी। सेवाड़ी महाशक्ति मंडल द्वारा गणपति महोत्सव के अवसर पर भव्य महाप्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान गणपति को 1 क्विंटल लाप्सी और 56 भोग अर्पित किए गए। यह आयोजन पिछले 24 वर्षों से लगातार हो रहा है और प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिलता है।
मंडल के सदस्यों ने बताया कि महाप्रसादी की तैयारी एक दिन पूर्व ही शुरू कर दी गई थी। प्रसादी में चप्पन भोग के साथ मिठाइयों और विभिन्न प्रकार के व्यंजन शामिल किए गए। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
भक्तजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और श्रद्धा व आस्था के साथ गणपति जी के चरणों में शीश नवाकर प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन के दौरान धार्मिक भजनों और कीर्तन ने माहौल को और भी आध्यात्मिक बना दिया।
इस अवसर पर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के प्रतिनिधि विक्रम सिंह राणावत ने शिरकत की और मंडल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में धार्मिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूती प्रदान करते हैं। इस आयोजन मै पूर्व सरपंच लालाराम चौधरी जीतेन्द्र गहलोत सामाजिक कार्यकर्त्ता सवाराम देवासी किशोर मेवाड़ा सुरेश रावल ललित रावल मदन माली मौजूद हुए