
PALI SIROHI ONLINE
राज्य सरकार के आह्वान पर सेवाड़ी लाइव ग्रुप सेवा संस्थान के बैनर तले परिंडा अभियान का आगाज़
जिला प्रशासन ओर राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे परिंडा अभियान के तहत सेवाड़ी लाइव ग्रुप सेवा संस्थान द्वारा परिंडे लगाए गए!! संस्थान द्वारा सेवाड़ी शक्ति माता मंदिर पीपला रोड, मुजाजी बालेचा स्थल सहित विभिन्न स्थानों पर पक्षियों कि आवश्यकता अनुसार परिंडे लगाए गए!! संस्थान द्वारा जनता से आग्रह हैं कि इस अभियान से जुड़कर ज्यादा से ज्यादा भागीदार बने..
जहां पक्षियों हेतु परिंडे की आवश्यकता हो वहां परिंडे जरूर लगाए!!