
PALI SIROHI ONLINE
कपूराराम पारगी सादड़ा बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला प्रभारी पद पर नियुक्त
सेवाडी। बहुजन मुक्ति पार्टी ने कपूराराम पारगी को एल. पासी, एडॉप्शन इंचार्ज, राजस्थान, एड. मोतीराम मेणसा, प्रदेश अध्यक्ष, बहुजन मुक्ति पार्टी, राजस्थान व दासराम नायक वी. राष्ट्रीय अध्यक्ष, बहुजन ने एक आदेश जारी कर कपूराराम पारगी सादड़ा को पाली जिले में बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया।