
PALI SIROHI ONLINE
बाली से मोहसिन खान की रिपोर्ट
सेवाडी में बढ़ती चोरी की घटनाओं से ग्रामीण परेशान, सीसीटीवी कैमरे लगाने की उठी मांग।
बाली उपखण्ड क्षेत्र का प्रमुख गांव सेवाड़ी इन दिनों चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर सुर्खियों में है। नाणा के बाद बड़े गांवों में गिना जाने वाला सेवाड़ी, आज भी सीसीटीवी कैमरों जैसी बुनियादी सुरक्षा व्यवस्था से वंचित है। आए दिन हो रही चोरियों से ग्रामीणों में असुरक्षा का माहौल है।
गांव के युवाओं ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर रात्रि गश्त शुरू की है, ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इस संबंध में सेवाड़ी चौकी प्रभारी एएसआई महेन्द्र सिंह ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस रात भर गश्त कर रही है, लेकिन फिर भी चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
युवाओं का मानना है कि गांव में सीसीटीवी कैमरे लग जाने से चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है। इसी उद्देश्य से ‘उड़ता तीर’ युवा संगठन के सदस्यों ने ग्राम पंचायत के नाम एक प्रार्थना पत्र सौंपा है, जिसमें गांव के मुख्य मार्गों पर कैमरे लगाने की मांग की गई है।
सेवाड़ी पंचायत प्रशासक पिंकी चौधरी ने इस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और आपराधिक घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी।



