
PALI SIROHI ONLINE
मोहसिन खान बाली /
बाली। सेवाड़ी से रूणिचा पैदल संघ गुरु वल्लभ गुदोज की गौशाला पहुंचा, भजनों से गूंजा माहौल
सेवाड़ी से रूणिचा की ओर रवाना हुआ पैदल संघ अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान मंगलवार को गुरु वल्लभ गुदोज स्थित गौशाला पहुंचा। यहां यात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं ने विश्राम किया और भक्तिमय वातावरण का आनंद लिया। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन कलाकार हीराराम मोबारसा ने बाबा रामदेव जी के भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। भजनों की मधुर धुनों और ऊँचे स्वर में गूंजते जयकारों से पूरा परिसर भक्तिरस में डूब गया।
कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के कोल्हापुर से आए स्टील व्यापारी गजानन मेटल और रूपजी मेटल के यशपाल सिंह ने भजन कलाकारों का सम्मान कर उनका मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में भक्ति और एकता की भावना को बल मिलता है। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने भी कलाकारों के सम्मान और भजनों की सराहना करते हुए इसे यात्रा का अविस्मरणीय क्षण बताया।
बाबा रामदेव जी के जयकारों से गूंजती गौशाला में भक्तों का उत्साह देखने लायक था। पैदल संघ अब अपनी अगली पड़ाव की ओर रवाना हो गया, जहां अगले पड़ाव पर भी धार्मिक आयोजन और भजन संध्या का कार्यक्रम प्रस्तावित है।