PALI SIROHI ONLINE
ब्यावर । खाद्य सुरक्षा टीम ने ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’ के तहत बुधवार को 400 किलो रसगुल्ला, 50 किलो मिठाई, 50 लीटर खराब तेल को मौके पर ही नष्ट कराया।
टीम ने सेंदड़ा रोड स्थित अजय मिष्ठान भंडार, सालासर मिष्ठान भंडार, जोधपुर मिष्ठान भण्डार झाला की चौकी, जोधपुर स्वीट होम झाला की चौकी, श्रीराम मिष्ठान भण्डार जैतारण का निरीक्षण किया। वहां पर मिले एक्सपायरी 400 किलो रसगुल्ला, 50 किलो मिठाई, 50 लीटर खराब तेल पाया गया। जिनको मौके पर ही नष्ट कराया गया।
इसके साथ ही मावा, रसगुल्ला, दूध, लड्डू व तेल के सैंपल लिए गए। उन्हें अजमेर स्थित लैब पर परीक्षण के लिए भिजवाया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि अगले चरण में रक्षा बंधन व आगामी त्योहारों को देखते हुए होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानों, दूध-मावा व्यापारियों व कैफों की जांच की जाएगी।


