
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड के सेना ग्राम में बहिनों की ओर से गांव के तालाब पर पूजन (समंद हिलोरना) की रस्म संपन्न हुई। बड़ी संख्या में बहनों ने तालाब पूजन कर भाइयों की खुशी, सुख और समृद्धि की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को चुनरी ओढ़ाई।
सवेरे ही सभी बहिनें परंपरागत वेशभूषा में सज-धज कर एकत्रित हुईं। वहां से गाजे-बाजे के साथ तालाब की ओर रवाना हुईं। महिलाएं मंगल गीत गाते हुए और समंदरिया हिलोरा खाकर आगे बढ़ रही थीं।
पंडितो के सानिध्य में पूजन करवाया गया। इसके बाद परिवार की महिलाओं ने समंदर हिलोरने की परंपरा निभाई।
भाई-बहनों ने तालाब पर कलश को पानी में हिलोर कर मंथन और पूजन की रस्म अदा की। भाइयों ने तालाब के अंदर खड़े रहकर बहनों को पानी पिलाकर उपवास खुलवाया ओर चुनरी ओढाई। तालाब पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण रिश्तेदार परिजन भी तालाब पर पहुचे


