
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
3.60 मीटर तक अटका सेई बांध का गेज, जवाई बांध का गेज पहुंच 32 फीट के करीब
सुमेरपुर क्षेत्र का एक और गलदेरा बांध ओवरफ्लो होकर चली चादर सिन्दरू बांध मे आया 4.75 फिर पानी
तखतगढ 21 जुलाई;(खीमाराम मेवाडा) जिले के मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र में पिछले 2 दिन मानसून सक्रिय रहने के बाद सोमवार को भी मौसम सुबह से पूरी तरह साफ रहा और धूप खेलने के बाद रुक-रुक बादलवाही शुरू जारी है। जिस से सोमवार को जवाई बांध के सहायक सेई बांध का गेज, 3.60 मीटर तक अटका हुई है। फिर भी जवाई बांध का गेज 32 फीट के करीब पहुंच गया है। जबकि सोमवार को सुमेरपुर उपखंड के कोसेलाव के निकट एक और गलदेरा बांध ओवरफ्लो होकर चादर चलने लगी है। विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश प्रजापत ने बताया कि 6.6 फिट भराव क्षमता वाला गलदेरा बांध सुबह ओवरफ्लो होने से 34.510 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। जबकि सांडेराव के 18.25 फिट भराव क्षमता वाले सिंदरू बांध मे पानी की आवक से सुबह 4. 75 फीट के साथ 31.73 एमसीएफटी पानी उपल्ब हो चूका है।
जल संसाधन विभाग जवाई नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमावत के अनुसार सोमवार सुबह 8:00 जवाई बांध का गेज 31.30 फीट के साथ 2075.10 एमसीएफटी पानी उपलब्ध हो चुका है। इसी प्रकार विभाग के पिंडवाड़ा सहायक अभियंता आकांक्षा रावत के अनुसार दूसरे दिन भी सोमवार सुबह 8:00 बजे तक 10.93 मीटर पर भराव क्षमता वाले सेई बांध का गेज 3.60 मीटर के साथ 560 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। जिस से प्रति 24 घंटे में 70 एमसीएफटी पानी जवाई में डायवर्सन किया जा रहा है।




