
PALI SIROHI ONLINE
सेई बांध से अब तक जवाई में छोड़ा गया 2200 एमसीएफटी पानी, टनल चौड़ीकरण पूर्ण हाेेने पर जवाई में आवक बढ़ेगी – मेवाड़ा
हरिशंकर मेवाड़ा ने सेई बांध का किया दौरा, बोले- टनल चौड़ी करने को गहलोत सरकार ने दिए थे 100 करोड़, अब पानी गुजरात नहीं जाएगा, सीधे जवाई में पहुंचेगा
तखतगढ 31 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने रविवार को सेई बांध का दौरा कर टनल के जरिए जवाई बांध के लिए छोड़े जा रहे पानी की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से सेई बांध में कुल जल संग्रहण और अब तक जवाई बांध के लिए छाेड़े गए पानी की स्थिति जानी। मेवाड़ा ने बताया कि इस बार अच्छी बारिश के चलते सेई बांध में जल स्तर बढ़कर 6.45 मीटर पहुंच गया है और 853.59 एमसीएफटी पानी दर्ज किया गया है। वहीं अब तक करीब 2200 एमसीएफटी पानी सेई से जवाई बांध के लिए छोड़ा गया है।
टनल चौड़ी करने के लिए गहलोत सरकार ने दी थी 100 करोड़ की स्वीकृति
मेवाड़ा ने कहा कि जवाई बांध में पानी की आवक बढ़ाने के लिए गहलोत सरकार ने सेई बांध से जुड़ी टनल को चौड़ा करने के लिए 100 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे। पहले यह टनल संकरी होने के कारण अधिक पानी नहीं छोड़ पाती थी, जिससे सेई बांध का ओवरफ्लो पानी गुजरात की तरफ बह जाता था। अब टनल चौड़ा करने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इससे भविष्य में पूरा ओवरफ्लो पानी जवाई बांध की ओर डायवर्ट किया जा सकेगा। इससे पाली जिले के लोगों को पीने के पानी और किसानों को सिंचाई के लिए अतिरिक्त पानी मिल सकेगा। लाेगाें ने भी टनल चौड़ीकरण कार्य को लेकर संतोष जताया और जवाई में पानी की बढ़ती आवक को राहत का संकेत बताया।
सेई, जवाई का सहायक बांध,मिलकर करते हैं जिले की जल आपूर्ति मजबूत
मेवाड़ा ने स्पष्ट किया कि सेई बांध, जवाई बांध का सहायक बांध है। सेई जवाई के जलग्रहण क्षेत्र में आता है और उसका सीधा असर जवाई की जल उपलब्धता पर होता है। टनल से जुड़ी योजना पूरी होने पर दोनों बांध मिलकर जिले की जल आपूर्ति, कृषि और पीने के पानी की स्थिति को और बेहतर बनाएंगे।
कांग्रेस कार्यकर्ता भी रहे मौजूद
इस अवसर पर कांग्रेस के कार्यकर्ता सुरेंद्र परमार कोसेलाव, मानसिंह, शैतान कुमार, कमलेश चौहान, भावेश सेन, कैलाश गोयल, अजय पाल चौधरी, अल्केश परिहार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

