
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
जवाई कमाण्ड क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी
सेई बांध पर 56 एमएम बरसात दर्ज, जवाई बांध का गेज बढ़कर हुआ 27 फिट पार
तखतगढ 19 जुलाई;(खीमाराम मेवाडा) शुक्रवार को मौसम विभाग द्वारा जिले में रेड अलर्ट के बाद शुक्रवार सुबह से लेकर शनिवार दूसरे दिन भी लगातार मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र में मानसून सक्रिय होने से बाली उपखंड के सादड़ी रणकपुर एवं पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्रोत जवाई बांध एवं सेई बांध कैचमेंट एरिया से लेकर सुमेरपुर सांडेराव तखतगढ़ सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार शनिवार दूसरे दिन भी रुक रुक कर कभी रिमझिम तो कभी मुफलतर बारिश होने से भीतरी इलाकों की गलियों में पानी देने लगा। 2 दिन से लगातार हो रही रुक-रुक कर अच्छी बरसात से भाटुंद एवं नाना बेड़ा नदियों मैं पानी की भारी आवक से जवाई बांध के गेज ने भी रफ्तार पकड़ ली है।जिस से अच्छी बढ़ोतरी होने लगी है।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता अक्षय कुमावत ने बताया कि जवाई बांध कैचमेंट एरिया में लगातार दो दिनों से से हो रही अच्छी बरसात से भाटुंद नाना बेड़ा नदी भी चलने लगी जिससे जवाई बांध के गेज में भी अच्छी बढ़ोतरी हो रही है। जो अब जवाई कमांड क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। और लगातार जवाई मे पानी आवक का दौर जारी रहने से अब हर किसान के चेहरे पर मुस्कान देखी जा रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कैचमेंट एरिया में 40 एमएम बरसात दर्ज होने से शनिवार सुबह 7:00 बजे 61.25 फीट भराव क्षमता वाले जवाई बांध का गेज 26.40 फिट के साथ 1653.20 एमसीएफटी पानी उपलब्ध हो चुका है। जबकि विभाग के पिंडवाड़ा सहायक अभियंता आकांक्षा रावत के अनुसार पिछले 24 घंटे में कैचमेंट एरिया मे 56 एमएम बरसात दर्ज हुई है। जिस का गेज 3.40 मीटर के साथ 495 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। और सेई बांध से प्रति 24 घंटे में 45 एमसीएचसी पानी जवाई बांध में डायवर्सन किया जा रहा है।