
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में सायला तहसील के मांडवला ग्राम पंचायत में एक ठेकेदार ने ग्राम विकास अधिकारी पर टेंडर प्रक्रिया में धांधली करने का आरोप लगाया है। मामले में सायला विकास अधिकारी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की हैं।
चामुंडा कंस्ट्रक्शन कंपनी बागोड़ा के मालिक भबूताराम ने बताया- वह टेंडर प्रक्रिया को लेकर सोमवार को ग्राम पंचायत मांडवला पहुंचे। लेकिन ग्राम सेवक डॉ. कुमार मीणा ने कॉपी बंद पेटी में डलवाने के बजाय टेंडर कॉपी ले ली और रिसीव कॉपी नहीं दी। वे कॉपी को साथ में लेकर वहां से निकल गए।
मामले में ठेकेदार ने ग्राम विकास अधिकारी पर टेंडर में धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मनमर्जी से टेंडर निकाला जा रहा है, अपने नजदीकी ठेकेदारों को टेंडर देने में धांधली की जा रही हैं। इसकी एक लिखित शिकायत सायला पंचायत समिति विकास अधिकारी गौरव विश्नोई को की है, जिससे निष्पक्ष जांच की जा सके।
ठेकेदार और विकास अधिकारी दोनों की होगी जांच सायला पंचायत समिति विकास अधिकारी गौरव विश्नोई ने बताया कि ग्राम पंचायत में टेंडर प्रक्रिया के लिए डिब्बा लगाया गया था। उनकी कॉपी उन्होंने उनको हाथ में दी हैं। हालांकि उनकी टेंडर कॉपी प्रकिया में शामिल हो जाएगी। ठेकेदार की शिकायत भी मिली हैं, जिसकी जांच की जाएगी। टेंडर प्रकिया में लापरवाही बरती गई तो ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और टेंडर को रद्द किया जाएगा।
