
PALI SIROHI ONLINE
सायला | लंबे समय से चली आ रही सायला-विराणा मार्ग पर जवाई नदी पर पुल की मांग अब पूरी होने जा रही है। राजस्थान सरकार ने इस पुल निर्माण के लिए 24.95 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है।
यह स्वीकृति राज्य बजट घोषणा 2025-26 के तहत दी है। राजस्थान सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार जालोर जिले के अंतर्गत रेवतड़ा-सायला ब्रिज (स्टेट हाईवे 16 बी पर 133/100 मी.) के निर्माण के लिए 25 करोड़ का बजट घोषित हुआ था, जिसमें से 24.95 करोड़ की स्वीकृति जारी हो चुकी है। सायला-विराणा जवाई नदी पर पुल निर्माण से सायला, विराणा सहित आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। बरसात के दिनों में नदी में तेज बहाव होने पर आवागमन बाधित हो जाता था।
