PALI SIROHI ONLINE
पाली। दुदौड एवं सवराड पंचायत में अनुचित भुगतान के लिए 2 लाख 27 हजार 970 रुपये की वसूली प्रस्तावित
पंचायत समिति मारवाड़ जंक्शन के अधीन ग्राम पचायत दुदौड एवं सवराड में क्रमशः 13 दिसम्बर 2023 एवं 24 फरवरी 2024 को सामाजिक अंकेक्षण कार्यों के पर्यवेक्षण के दौरान नरेगा कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर संज्ञान लेने के लिए सम्बंधित अधिकारियो को पत्र जारी किये जाने के पश्चात् विकास अधिकारी, पंचायत समिति, मारवाड जंक्शन द्वारा दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया जाकर व जांच प्रतिवेदन 13 मई 2024 को भेजा गया।
जिला लोकपाल महात्मा गांधी नरेगा जिला परिषद पाली चेनसिंह पंवार ने बताया कि जिसकी समीक्षा उपलब्ध साइट्स के फोटो, तत्समय तैयार की गई। साइट निरीक्षण रिपोर्ट मय मेट, श्रमिक, सामाजिक दल के सदस्यों एवं ग्राम विकास अधिकारी के हस्ताक्षरयुक्त पुष्टि को दृष्टिगत रखते हुए दुदौड में पाई गई अनियमितता के लिए रु 2800 की राशि वसूली एवं कुशल कारीगरो की अनियमित रूप से उपस्थिति दर्शायी जाकर भुगतान की गई राशि 38400 रुपये की वसूली प्रस्तावित की गई।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सवराड में भी श्रमिकों द्वारा जे.सी.बी से कार्य निष्पादित कर प्राप्त किये गये अनुचित भुगतान राशि 2 लाख 27 हजार 970 रुपये की वसूली प्रस्तावित की गई तथा मेट खुशबु राठौड, मदनलाल एवं चोलाराम को ब्लैक लिस्ट कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 330 340 के तहत मस्ट्रोल्स में असत्य सूचना दर्ज करने के कारण अन्य कार्यवाही भी प्रस्तावित की गई। उन्होंने बताया कि कार्यों के भुगतान प्रस्तावित करने के लिए कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं सम्बंधित ग्राम विकास अधिकारियों एवं सरपंचो के द्वारा भुगतान पारित कर वित्तीय अनियमितता में संलिप्तता के लिए नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्णय पारित किया गया।