PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के सरकारी अस्पताल में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर की बाइक चोरी का मामला दर्ज करने के साथी कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू की है।
जानकारी के अनुसार तेलपुर निवासी मुकेश कुमार पुत्र वनाराम ने कोटली पुलिस में रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह जिला अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। वह हमेशा की तरह सुबह 9:00 बजे जिला अस्पताल पहुंचा और अपने कारक के लिए सरकारी अस्पताल परिसर में स्प्लेंडर बाइक को खड़ी करके अपने कार्य के लिए कार्यालय में चला गया। दोपहर करीब 1:00 बजे जब वापस आया तो देखा उसकी बाइक वहां नहीं थी। आसपास पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली इस पर उसने कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
कोतवाली पुलिस ने तुरंत ही अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू किया तो एक युवक बाइक चुराने के चक्कर में अस्पताल परिसर में उसने दो-तीन चक्कर लगाए तथा मौका देखकर बाइक लेकर फरार हो गया। अब पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।