PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में रामसीन थाने की पुलिस ने रविवार को 2 लीटर अवैध हथकढ़ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
रामसीन थानाधिकारी तेजूसिंह ने बताया- एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब/मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रामसीन थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने रविवार को अवैध हथकढ़ शराब बेचने व परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
रामसीन में कार्यवाही करते हुए रामसीन थाना क्षेत्र के थूर निवासी भीखाराम (38) पुत्र बालाराम बागरी के कब्जे से 2 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत रामसीन थाने में मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ जांच शुरू की गई। कार्यवाही टीम में एसआई लादाराम, कॉन्स्टेबल श्रवण कुमार, प्रेमचन्द व गोपाल राम सहित कई लोग मौजूद रहे।