PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के पुरानी धनारी में एक कृषि कुएं पर पेड़ों में गुरुवार रात शॉर्ट सर्किट से अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पर सीमेंट फैक्ट्री की फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के पुरानी धनारी में कृषि कुएं पर गुरुवार रात अचानक से भीषण आग लग गई। आग लगने से सबसे पहले पेड़ों में आग लगी और उसके नीचे फैली हुई घास और रखी हुई लकड़ियों में आग तेजी से फैलती चली गई। जैसे ही आग की लपटें तेजी से उठनी शुरू हुई, जिसे देखकर आस पास के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से विकराल रूप धारण करने लगी। इस पर वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना सीमेंट फैक्ट्री को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो वहां से कुछ ही कदम की दूरी पर काफी संख्या में पशुपालकों के पशु बंधे हुए थे और उनके पास ही करीब 30 ट्रॉली चारा पड़ा हुआ था।