
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-स्वरूपगंज पुलिस ने बाइक सवार से लूट की वारदात के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।
21 मार्च को सरगा माता के पास कुछ युवकों ने पटेलों की फली नागपुर निवासी प्रतापराम को चाकू दिखाकर लूट लिया था। आरोपी उसकी बाइक, मोबाइल और नकदी लूटकर फरार हो गए थे।
पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को मुख्य आरोपी भंवरलाल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि भंवरलाल पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही उसके अन्य साथियों की तलाश भी की जा रही है।


