
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में अचपुरा के पास नाग देवता मंदिर की पहाड़ियों में रविवार देर शाम दोस्तों की शराब पार्टी में कहासुनी होने पर एक दोस्त की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी कोटड़ा फली अचपुरा निवासी सोमा उर्फ साबला पुत्र नोपा है।
थानाधिकारी कमलसिंह ने बताया कि रविवार देर शाम को रानेरा फली निवासी मोवा पुत्र भूरा और उसके दोनों दोस्त कोटड़ा फली अचपुरा निवासी सोमा व लाडू गरासिया अचपुरा के पास नाग देवता मंदिर की पहाड़ियों में शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। जिस पर सोमा और लाडू गरासिया ने कुल्हाड़ी से वार कर मोवा की हत्या कर दी और शव को वहीं डालकर फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। बाद में देर रात मुख्य आरोपी सोमा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल किया। जिस पर उसे गिरफ्तार किया। दूसरा आरोपी लाडू गरासिया अभी फरार है।


