
PALI SIROHI ONLINE
मो युशूफ सरुपगंज
सिरोही
सरुपगंज थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
आरोपी रोहिड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।
पुलिस ने आरोपी भुला खादराफली निवासी पपिया राम उर्फ पपु पुत्र दिनाया उर्फ दिनेश को किया गिरफ्तार।
आरोपी ने चार मोटरसाइकिल चोरी की वारदात कबूली।
सरुपगंज थाना हल्के में तीन मोटरसाइकिल चोरी की वारदात करना स्वीकार किया।
वही एक सिरोही से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात स्वीकार की है।
पुलिस आरोपी से कर रही है पूछताछ।
सरुपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह राठौड़,एएसआई रामनाथ सहित टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल दिनेश कुमार व बाबूलाल की रही विशेष भूमिका
सरुपगंज थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
आरोपी रोहिड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।
पुलिस ने आरोपी भुला खादराफली निवासी पपिया राम उर्फ पपु पुत्र दिनाया उर्फ दिनेश को किया गिरफ्तार।
आरोपी ने चार मोटरसाइकिल चोरी की वारदात कबूली।
सरुपगंज थाना हल्के में तीन मोटरसाइकिल चोरी की वारदात करना स्वीकार किया।
वही एक सिरोही से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात स्वीकार की है।
पुलिस आरोपी से कर रही है पूछताछ।
सरुपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह राठौड़,एएसआई रामनाथ सहित टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल दिनेश कुमार व बाबूलाल की रही विशेष भूमिका
चामुंडेरी में नर्सिग अधिकारी ओमप्रकाश लखारा हुए सेवानिर्वत, स्वागत आतुर नजर आए ग्रामीण


