
PALI SIROHI ONLINE
नागाणी/सनवाड़ा-सनवाड़ा गांव में 27 साल बाद हरियाली तीज पर तालाब पूजन की परंपरा फिर से निभाई। दूदेवा तालाब पर चौधरी समाज की 60 बहनों ने समंद हिलोरा की रस्म निभाई। बहनों ने भाइयों की लंबीउम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा और गहनों से सजकर सिर पर कलश लेकर ढोल-नगाड़ों के साथ तालाब पहुंचीं। उनके साथ परिवार के सदस्य थे।
दोपहर में चौधरी समाज की महिलाएं मंदिर पर एकत्रिततालाब पर बहनों ने मंगल गीत गाए। भाई तालाब के अंदर खड़े रहे। उन्होंने बहनों को अपने हाथों से पानी पिलाकर व्रत तुड़वाया। बहनों को चुनरी ओढ़ाकर तालाब से बाहर निकाला। भाइयों ने बहनों को कपड़े, मिठाई, जेवरात और अन्य सामग्री भेंट की।


