
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय*
*सांडेराव-* श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही। सुबह से ही मंदिरों में जलाभिषेक और पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए निंबेश्वर ट्रस्ट अध्यक्ष जगत सिंह राणावत के साथ पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। शिव भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन किया। मंदिर परिसर भगवान शिव के जयकारों से गुंजायमान रहा। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेरिकेट लगा कर महिलाओं व पुरुषों के लिए विशेष व्यवस्था की। श्रावण मास के दौरान सोमवार को विशेष महत्व दिया जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष विधान है। गंगा वेरी
महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था देखने को मिली। दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचकर लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। निंबेश्वर,शंखेश्वर,रामेश्वर, भीमनाथ महादेव सहित अन्य शिवालयों में मंदिर के बाहर काफी भीड़ रही।
*रुद्राभिषेक करने की मची रही होड़*
मंदिरों और घरों में सावन के आखिरी सोमवार पर रूद्राभिषेक करने के लिए होड़ मची रही। मंदिरों में भीड़ के बीच पुजारी रुद्राभिषेक कराते रहे। गंगा शेरी मंदिर में दिन भर भंडारे चलते रहें जिससे श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।महंत उमाशंकर महाराज के सानिध्य मे भक्तो ने विश्व कल्याण,आपसी भाईचारे की दीर्घायु की कामना के करते हुए सिद्ध पीठ गंगावेरी निंबेश्वर महादेव मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया।


ये भी पढे