
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव के राणावत कों पाली जिला कॉग्रेस महासचिव पद पर मनोनीत करने के बाद स्वागत व बंधाई देने पहुंचे कांग्रेसी नेताओं सहित समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े प्रबुद्धजन*
साण्डेराव-*मारवाड़-गोडवाड़ जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत साण्डेराव कों राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पाली जिले के महासचिव पद पर मनोनीत किए जाने के बाद राणावत कों बंधाई देने के लिए दूर-दूर से पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े प्रबुद्धजन उनके निवास एवं फार्म हाउस में पहुंचकर उनका स्वागत कर बधाई दें रहें हैं।
राणावत कों जिले में महासचिव पद पर मनोनीत किए जाने पर आज पुर्व प्रधान एवं विधायक प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा पालड़ी जोड़,शिशुपाल सिंह राजपुरोहित,सुमेर सिंह राजपुरोहित अकदड़ा, करण सिंह मेडतिया चाणोद,इब्राहिम मोहम्मद सिलावट,महेश परिहार, शौतान सिंह राजपुरोहित, जगदीश राजपुरोहित, अली मोहम्मद, राजु भाई पुनमिया, पिंटू भाई कामदार विक्रम मेवाड़ा, महावीर मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में पहुंचे समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े प्रबुद्धजनों ने राजस्थानी परंपरा अनुसार चुनरी साफा पहनाकर फुल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।



