
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव पुलिस थाना के सामने हुआ पुलिये पर एक्सीडेंट बाइक चालक की मौत
सांडेराव- पुलिस थाने के पास स्थित चौधरी होटल के सामने सिंदरू मार्ग फोरलेन हाईवे 162 पर दुर्घटना में बाइक चालक आहोर के युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांडेराव थाने के एएसआई किशनसिंह ने बताया कि मृतक महेंद्रदास पुत्र जेठुदास जाति वैष्णव उम्र 37 वर्ष जो मजदूरी करता था,जो आहोर निवासी हैं तथा वह अपनी बाइक पर जा रहा था।
बाइक के आगे डंपर चल रहा था डंपर चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पिछे से बाईक चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई।
सुचना मिलते ही साण्डेराव पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को साण्डेराव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया व उसके परिजनों को सूचना देकर बुलाया, परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम सांडेराव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ मोहन लाल चौधरी द्वारा करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


