
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-मोबाइल दुकान के ताले तोड़ कर अज्ञात चोर मोबाइल व टेम्पलेट चुरा कर ले भागें, पुलिस में मामला दर्ज।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार संदिग्ध युवक को डिटेल कर थाने लाया गया।*
साण्डेराव- बस स्टैंड पर रामदेव मंदिर के ठीक सामने स्थित एक मोबाइल की दुकान में अल सुबह अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ कर मोबाइल व टेम्पलेट चुरा कर ले भागें। घटना की सुचना पर साण्डेराव पुलिस मौके पर पहुंच स्थिती से अवगत होकर दुकान में लगें सीसीटीवी फुटेज संभालें जिसमें मंगलवार सुबह ठीक चार बजे दो तीन युवकों के चेहरे मोबाइल की दुकान में मोबाइल देखते हुए और अपनी जेबों में मोबाइल डालते हुए नजर आए।
जितू मोबाइल सौंप के अशोक मालवीय ने पुलिस को बताया कि वह हमेशा की तरह रात 9 बजे अपनी दुकान बंद कर जाता है और जितने भी नएं मोबाइल बेचने वाले होते हैं वह सभी अपने बैग में डालकर घर पर लेकर जाता है,जबकि रिपेयरिंग के लिए आएं ग्राहकों के फोन,टैम्पलैट व कुछ किमती समान अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ कर चोरी कर ले भागें है। मोबाइल सौंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कुछ चोरों के चेहरे नजर आने के बाद पुलिस ने तुरंत संदेह के आधार पर चार युवकों को डिटेल किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।



