
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-निंबेश्वर महादेव दर्शनार्थियों की जेब कटीं, महिलाओं के गले से मंगल सूत्र व सोने की चैन चुराईं,पुलिस थाने में मामला दर्ज।
*साण्डेराव-* पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में लुटेरों ने दिखाया अपना कमाल और सावन के अंतिम सोमवार को निंबेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पहुंचे श्रद्धालु भक्तों की जेब काटी, महिला के गले से मंगल सूत्र व सोने की चैन चुराईं, पुलिस में मामला दर्ज।
साण्डेराव-फालना सड़क मार्ग पर स्थित निंबेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सावन के अंतिम सोमवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों की दिनभर रेलमपेल लगी रहीं,इस दौरान भीड़ का फायदा उठाने के लिए कुछ जेब कतरों ने भी अपनी करतब दिखाते हुए कुछ श्रद्धालु भक्तों की जेब साफ की और किसी ने अपनी कलाकारी से महिलाओं के गले से मंगल सूत्र व सोने की चैन चुराई।
बड़ा सवाल इतना बड़ा ट्रस्ट ओर पुलिस व्यवस्था के बावजूद जेब कतरे जेब काट रहे मंगलसूत्र चेन चोरी कर रहे है यह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है।
चाणोद निवासी नारायण सिंह राजपुरोहित ने साण्डेराव पुलिस थाना हाजिर होकर एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह अपने परिवारजनों के साथ सावन माह के अंतिम सोमवार को निंबेश्वर महादेव मंदिर दर्शन के लिए आएं थें जहां भीड़ भाड़ में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी धर्मपत्नी के गले से मंगल सूत्र व सोने की चैन चुराई।कुछ श्रद्धालु भक्तों ने अपनी जेब साफ होने की भी शिकायत पुलिस से की है।
आज सावन के अंतिम सोमवार को निंबेश्वर महादेव मंदिर परिसर व सड़क मार्ग पर सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में श्रद्धालुओं के साथ हुई घटना से हर आमजन पुलिस प्रशासन पर सांवरिया निशान लगा रहा है।
चामुंडेरी के नर्सिग अधिकारी ओमप्रकाश लखारा हुए सेवानिर्वत, स्वागत आतुर नजर आए ग्रामीण