PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
पाली। सांडेराव थाना क्षेत्र खिंदारा गांव में हुई चोरियों की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार।
साण्डेराव- स्थानीय थाना क्षेत्र के खिंदारा गांव में गत दिनों एक ही रात में अलग-अलग जगहों पर हुई नकबजनी की वारदातों में शामिल गैंग में शामिल एक आरोपी को साण्डेराव पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खिंदारा गांव में 15 सितंबर की रात अलग अलग मकानों में चोरियों की वारदातें के ग्रामीणों ने सामुहिक रूप से पुलिस को रिपोर्ट देकर चोरी की घटनाओं के बारे में जानकारी दी।
https://youtube.com/shorts/LtfXAr8nOh4?feature=share//
वीडियो
जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देशन में सीआई लक्ष्मण सिंह चंपावत के साथ कीकाराम, अखाराम, जीवाराम, अशोक कुमार, अरविंद कुमार ने तत्परता दिखाते हुए नकबजनी की वारदातों में शामिल गैंग के एक आरोपी सोमा राम पुत्र नेता राम उम्र 36 वर्ष निवासी वाराफली मिनी मिवडी पिपला कों गिरफ्तार कर साण्डेराव थाने लाया गया। पुलिस चोरी के मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।