PALI SIROHI ONLINE
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी। देसूरी के निकटवर्ती गुडा पृथ्वीराज सड़क मार्ग पर पाली से उदयपुर जाते वक्त एक कार गौवंश को बचाने अनियंत्रित होकर नीम के पेड़ से टकरा गई।इस दौरान कार सवार एक वृद्ध महिला दौलत देवी की की मौके पर मौत हो गई वही कार सवार अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना में कार में सवार गौरव मेहता निवासी बड़ी सादड़ी विजय सिंह निवासी कनोड़ निर्मला देवी निवासी कनोड़ गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों का प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने के चलते आगे रेफर किया गया
परिवार पोती की शादी से लौट रहा था कि ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था की शादी की खुशियां मातम में बदल गई
घटनास्थल से राहगीरों ने देसूरी पुलिस को सूचना दी जिस पर हेड कांस्टेबल रघुवीर मीणा आसूचना अधिकारी राकेश कुमार चालक हिम्मत सोलंकी तुरंत घटनास्थल पर पहुचे इस दौरान 108 वाहन चालक जगदीश भाटी व ईएमटी दीपक पटेल तुरंत घायलों को देसूरी अस्पताल ले पहुचे।जहा चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार शुरू किया। देसूरी पुलिस मुख्य आरक्षक रघुवीर मीणा दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है