
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-एक कप चाय पीने के लिए रूका,चाय पीते हीं बाइक गायब।
*साण्डेराव-* स्थानीय बस स्टैंड पर एक बाइक सवार अपनी बाइक को एक साइड में खड़ी कर चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए रूका और मात्र 10 मिनट में चाय पीने के बाद वापस जाने लगा तो देखा कि वहां से बाइक गायब हो गई।
बैचेन बाइक सवार कानाराम देवासी ने आस-पास में काफी तलाश की मगर कहीं भी बाइक का कोई अता-पता नहीं लगने के बाद थक हार के बाइक सवार कानाराम देवासी निवासी साण्डेराव ने पुलिस थाने में हाजिर होकर अपनी बाइक चोरी हो जाने को लेकर एक रिपोर्ट पेश की, पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


