
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा/नगराज वैष्णव
पाली-पुलिस थाना साण्डेराव की लगातार कार्यवाही।मोबाईल की दुकान में चोरी की वारदात का पर्दाफाश।कस्बा रानी में भी हुई मोबाईल की दुकान में चोरी की वारदात का खुलासा। करीब एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातो का खुलासा दमन-दीव मे एटीएम लुट के प्रयास मे भी शरीक किशोर।जिला पुलिस अधीक्षक पाली पुजा अवाना IPS ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस रेन्ज जोधपुर द्वारा चलाये जा रहे फरार आपराधियो के धरकपड अभियान के तहत चैनसिंह महेचा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली व जितेन्द्रसिंह आरपीएस उप पुलिस अधीक्षक सुमेरपुर के सुपरविजन मे गीतासिंह उपनिरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना साण्डेराव के नेतृत्व में दिनांक 08.08.2025 को पुलिस थाना साण्डेराव के प्रकरण संख्या 103/2025 धारा 305 (ए). 331 बीएनएस में दो विधि से संघर्षरत किशोरों को निरूद्ध किया गया व बाद अनुसंधान संप्रेक्षण गृह पाली में दाखिल करवाया गया।
घटना के संक्षिप्त हालात :-
दिनांक 29.07.2025 को प्रार्थी अशोक कुमार पुत्र हिमताराम जाति मालवीय लौहार निवासी खांगडी पुलिस थाना साण्डेराव ने उपस्थित थाना होकर एक टाईपशुदा रिपोर्ट मौजा साण्डेराव मे दिनांक 28.07.2025-29.07. 2025 की रात्री मे अज्ञात चोरो द्वारा प्रार्थी की मोबाईल की दुकान में प्रवेश कर मोबाईल चोरी कर ले जाने के बारे में पेश की जिस पर प्रकरण संख्या 103/2025 धारा 305 (ए), 331 बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस :- गीतासिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना साण्डेराव द्वारा उक्त मोबाईल चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर टीम के सदस्यों को अलग अलग टास्क देकर घटना को अंजाम देने वाले दो विधि से संघर्षरत किशोरों को ट्रेस किया गया।
वारदात का तरीका रात्री मे घुमकर मोबाईल दुकान, पान टपरी व मन्दिरो से छत्तर चोरी कर ले जाना।
गठित टीम :-
01 गीतासिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना साण्डेराव
02 कपुराराम मुआ 1056 पुलिस थाना साण्डेराव
03 मांगीलाल मुआ 487 पुलिस थाना साण्डेराव
04 पाबुसिंह कानि 1353 पुलिस थाना साण्डेराव
05 मुकेश कुमार कानि 1414 पुलिस थाना साण्डेराव
06 देवीसिंह कानि 760 पुलिस थाना साण्डेराव (विशेष भूमिका)
07 सुरेन्द्रसिंह कानि 1458 पुलिस थाना साण्डेराव
08 सुरेन्द्रसिंह कानि 1796 पुलिस थाना साण्डेराव
अन्य सहयोगी :-
01 राजवीरसिंह कानि 559 अति. पुलिस अधीक्षक कार्यालय बाली।
02 मोहनलाल कानि 1379 पुलिस थाना गुडा एन्दला।
03 नारायणलाल कानि 597 पुलिस थाना गुडा एन्दला।


