
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पुलिस थाना साण्डेराव की लगातार कार्यवाही। मोटरसाईकिल चोरी की वारदात का पर्दाफाश व वांछित मुलजिम गिरफतार। जिला पुलिस अधीक्षक पाली चुनाराम जाट IPS ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस रेन्ज जोधपुर द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन घर कर भर के तहत चैनसिंह महेचा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली व जितेन्द्रसिंह आरपीएस उप पुलिस अधीक्षक सुमेरपुर के सुपरविजन में गीतासिंह उपनिरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना साण्डेराव के नेतृत्व में आज दिनांक 07.07.2025 को पुलिस थाना साण्डेराव के प्रकरण संख्या 87 दिनांक 21.06.2025 मे मुलजिम बाबु को गिरफतार किया गया जिससे अन्य वारदातो के संबंध में पुछताछ जारी है।
प्रकरण के संक्षिप्त हालात :-
दिनांक 21.6.2025 को प्रार्थी भावाराम देवासी ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट दिनांक 20.06.2025 को दोपहर करीब 3 बजे अपने स्वामित्व की मोटर साईकिल होडा साईन आर जे 22 डबलयु एस 9073 सांडेराय में हरीगढ़ रिसोर्ट के बाहर से चोरी होने के बाबत पेश कि जिस पर प्रकरण संख्या 87 दिनांक 21.06. 2025 धारा 303(2) बीएनएस मे दर्ज कर थानाधिकारी साण्डेराव द्वारा टीम गठित कर माल मुलजिम की तलाश शुरू की गई।
गठित टीम के प्रयास :-
थानाधिकारी पुलिस थाना साण्डेराव द्वारा गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस पडोस के सीसीटीवी कैमरे चैक कर फुटेज प्राप्त किये गये व फुटेज व तकनीकी सहायता तथा आसुचना तंत्र के आधार पर मुलजिम साहिल उर्फ कालुराम व बाबुलाल की पहचान कर मुलजिम साहिल उर्फ कालाम को दिनांक 22.06.2025 को गिरफतार कर प्रार्थी की चोरी गयी मोटरसाईकिल बरामद की व प्रकरण में वांछित सहयोगी मुलजिम बाबु को आज दिनांक 07.07.2025 को गिरफतार किया गया।
गिरफ्तार मुलजिम :-
01 बाबु पुत्र चुन्नीलाल उम्र 20 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी शिवगंज पुलिस थाना शिवगंज जिला सिरोही।
गठित टीम :-
1.गीतासिंह उनिपु. थानाधिकारी पुलिस थाना साण्डेराव
2 किशनसिंह सउनि पुलिस थाना साण्डेराय
- पाबुसिंह कानि 1353 पुलिस थाना साण्डेराव
- देवीसिंह कानि 760 पुलिस थाना साण्डेराव