PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव में पैंथर ने गाय बछड़े को बनाया निवाला
सांडेराव। स्थानीय नगर के भूतमगरी स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्र पर पैथर के आतंक से स्कूल परिसर में भय का माहौल है, बच्चों की स्कूल जाने परेशानी पैदा कर रही है. मवेशियों के लिए चारा लाने तक के लिए पुरुष और महिलाएं लाठियां लेकर निकल रहे हैं.
पैंथर अब तक सात भेड-बकरी, गाय के बचडे, पालतू कुत्तों को निशाना बना चुका है. जिस कारण ये ग्रामीणों के लिए खौफ का पर्याय बन गया है.
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूतमगरी स्कूल के प्रधानाचार्य घनश्याम लोहार ने बताया कि आंगनवाड़ी सहायका गीताकंवर और कार्यकर्ता ममता गर्ग ने पैंथर को एक गाय के बछड़े का शिकार कर उसे ले जाते हुए नजर आया. इस पैंथर के हमले से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है.
वहीं अब ग्रामीण रात के समय घरों से बाहर निकलने में भी घबरा रहे हैं.

